बलिया, नवम्बर 15 -- रेवती। कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गये। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद महिलाओं को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि कस्बा के वार्ड संख्या आठ निवासी 40 वर्षीय प्रेमा देवी और 42 वर्षीय मीरा देवी सड़क किनारे से कहीं जा रही थीं। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक ने दोनों को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार दलछपरा निवासी 18 वर्षीय विशाल तथा 17 वर्षीय आदित्य भी चोटिल हो गये। दुर्घटना के पहुंचे लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...