गंगापार, नवम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के पथरताल रोड पर रामायण बाग के समीप सोमवार शाम सात बजे के करीब प्रवेश पत्र लेकर बाइक से लौट रहे दो छात्रों को जीप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं छात्र बुरी तरह घायल होकर सड़क पर ही तड़पने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों को सीएचसी कोरांव पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैदवार का रहने वाला छात्र प्रभात श्रीवास्तव पुत्र राजेश श्रीवास्तव अपने साथी संदीप सिंह के साथ बड़ोखर से बीए का एडमिट कार्ड लेने गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...