लखीसराय, अप्रैल 10 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बड़हिया थाना क्षेत्र के बहदरपुर एनएच 80 मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन के चपेट में आने से कार सवार दैनिक अखबार के एक पत्रकार की मौत जबकि कार चालक सहित अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल में दो लोग जो रिश्ते में पिता पुत्र हैं। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज शहर के ही विद्यापीठ चौक स्थित मेदांता इमरजेंसी अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान पीरीबाजार थाना क्षेत्र के कसबा गांव निवासी स्व. सतीश प्रसाद सिंह के लगभग 30 वर्षीय पुत्र सुप्रिय सुमन एक दैनिक अखबार के पत्रकार के रूप में हुई। घायल की पहचान पीरी बाजार थाना क्षेत्र के ही अभयपुर गांव निवासी रामाशीष सिंह के लगभग 44 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, शिवनंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार एवं राजेश कुमार के...