जामताड़ा, जून 25 -- करमाटांड, प्रतिनिधि। सड़क हादसे में 10 वर्षीय की बच्ची की मौत,मुआवजा को लेकर ग्रामीणों ने किया करमाटांड़-मधुपुर मुख्य सड़क जाम किया गया। मुआवजा के आश्वासन के बाद सडक जाम हटाया गया।करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कबरी गांव के मुजफ्फर हुसैन की पुत्री दस वर्षीय गुड़िया खातून अपनी मां कमरू निशा के साथ दुकान से घर जा रही थी। वही हेठबंधा के समीप ईदगाह मोड़ की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद घायल बच्ची को उपचार के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई इसकी पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया।फिर थाना...