लोहरदगा, नवम्बर 13 -- कुडू, प्रतिनिधि। कुडू-लोहरदगा मुख्य मार्ग स्थित दोबा मोड़ के नजदीक बुधवार की शाम हुए सड़क हादसे में दंपति की मौत के बाद गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतकों के आश्रितों को तत्काल मुआवजा एवं सरकारी सहायता की मांग करते हुए बवाल काटा। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजित कुमार ने लोगों को सरकारी लाभ मिलने की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए मृतक के आश्रितों को तत्काल राहत स्वरूप दस हज़ार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। इसी बीच, सीओ द्वारा पंचायत की मुखिया ललिता उरांव को मोबाइल पर चंदा करने की बात कहे जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। आजसू के केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, मुखिया ललिता उरांव एवं पूर्व उपमुखिया हफीजुल अंसारी के नेतृत्व में अंचल कार्यालय पहुंचकर विरोध जताना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसआई हेमंत कुमार एवं ...