गोड्डा, मई 25 -- बोआरीजोर। ललमटिया बोआरीजोर मुख्य मार्ग के पहाड़पुर समीप कार दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रमीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिस कारण दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इधर सूचना पाकर ललमटिया थाना प्रभारी रोशन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। घटना को लेकर बताया जाता है कि शनिवार सुबह कार संख्या ज 15 क्यू 3864 साहिबगंज जिले के बरहेट बरात गया हुआ था। वापस महागामा थाना क्षेत्र के महादेव पथान वापस लौट रहा था कि इसी दौरान पहाड़पुर के समीप चालक को झपकी आ जाने के कारण सड़क किनारे लगे बेरी कटिंग को तोड़ते हुए आम के पेड़ के नीचे बैठे तीन लोगों को ठोकर मारते हुए सुख पोखर में जा गिरा। इसके बाद जब तक ग्रामीण पहुंचते तब तक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं वाहन मे...