जहानाबाद, मई 6 -- अरवल, निज संवाददाता। एनएच 33 पर भदासी के समीप स्कूल वैन और कार के बीच टक्कर हो गयी जिसमें बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर डायल इमरजेंसी 112 की टीम के द्वारा घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज किया जा रहा है। सदर अस्पताल की चिकित्सक ने बताया कि जख्मी सभी लोग खतरा से बाहर हैं। इस संबंध में करपी थाना अध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि स्कूली वाहन एवं कार के बीच टक्कर हुई है जिसमें तीन बच्चे एवं कार में सवार दो बैंक कर्मी जख्मी हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...