देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना के बांका पंचायत अंतर्गत तिलौना गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मोहनपुर की ओर से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से आ रहे पवन शर्मा ने सड़क पर पैदल चल रहे दो व्यक्ति को धक्का मार दिया । जिसके बाद वह खुद अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया । जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई । वहीं पैदल चल रहे हूरो शर्मा, गुड़िया देवी भी जख्मी हो गए हैं। इस घटना में दोनों के साथ साथ पैदल चल रहे दो बच्चे भी था । दोनों बाल-बाल बच गए । घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही सभी को इलाज के लिए मोहनपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पहुंचाया । जहां पवन की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया । वहीं अन्य दोनों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया । घायल पवन शर्मा मो...