लातेहार, दिसम्बर 4 -- चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज मार्ग पर स्थित काली कुर्मी टोला के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान ललन करमाली, सुरेंद्र करमाली (पिता जीतन करमाली) और महावीर करमाली के रूप में हुई है। तीनों सुथरपुर, पतरातु (रामगढ़) के निवासी बताए जा रहे हैं। ये लोग किसी कार्य से चंदवा आए थे। वापस लौटने के क्रम में उक्त घटना घटी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस टीम ने तीनों घायलों को चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...