देवघर, अगस्त 4 -- जसीडीह। जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर दुमका रेलवे ओवरब्रिज के समीप रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन कांवरिया समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब देवघर से बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण कर लौट रहे मध्यप्रदेश के कांवरिया जसीडीह स्टेशन की ओर जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के उमरिया जिला अंतर्गत इंदवार थाना क्षेत्र की रहने वाली सुनीता बर्मन, भगवान दास और हरिशंकर लोहनी एक टोटो वाहन से जसीडीह स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे टोटो सड़क पर पलट गया। हादसे में टोटो चालक समेत चारों लोग घायल हो गए। टोटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मैजिक वाहन मौके स...