कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान के सामने सोमवार को हुए सड़क हादसे में पूर्व वार्ड पार्षद विजय शुक्ला की पत्नी घायल हो गईं। उन्हें तुरंत स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार विजय शुक्ला पत्नी को लेकर बाइक से स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही बाइक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विजय शुक्ला की पत्नी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गईं, जिससे उनके माथे में गंभीर चोट आई। घटना के बाद टक्कर मारने वाला बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...