बेगुसराय, फरवरी 28 -- बलिया, एक संवाददाता। बलिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बुधवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक डाककर्मी के पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक कान में हेडफोन लगाए हुए था और हेलमेट भी नहीं पहने हुए था। इसके कारण दुर्घटना होने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लखमिनिया डाकघर में कार्यरत कर्मी के पुत्र के रूप में हुई है जो थाना क्षेत्र के मनसेरपुर निवासी स्व. रमेश प्रसाद सिंह का 25 वर्षीय पुत्र आनंद मोहन भारती बताया जाता है। आनंद मोहन भारती की मां लखमिनिया डाकघर में डाककर्मी के रूप में कार्यरत हैं जो लखमिनिया डाकघर का पार्सल लाने के लिए प्रत्येक दिन लखमि...