रुडकी, जून 10 -- पिछले सप्ताह ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक चालक घायल हो गया था। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस मामले में घायल युवक के पिता ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना झबरेड़ा क्षेत्र के गांव कवादपुर लोदीवाला निवासी अतर सिंह ने पुलिस को बताया कि तीन जून को उसका पुत्र अरुण कुमार झबरेड़ा से बाइक से घर वापस आ रहा था। जब वह इकबालपुर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप से आगे पहुंचा तो इकबालपुर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। इससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अरुण के पैर की हड्डी टूट गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...