सिमडेगा, अप्रैल 11 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लरबा गांव के समीप गुरुवार को एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया गया कि जमशेदपुर से लोहे का एस्वेस्टस ट्रेलर पुणे महाराष्ट्र की ओर जा रहा था जैसे ही ट्रेलर लरबा बाजार के समीप पहुंची, चालक का नियंत्रण हट गया। जिससे ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि बिहार के जहानाबाद निवासी चालक राम विनय शर्मा दुर्घटना के बाद ट्रेलर के केबिन में फंस गया था। काफी मशक्कत के बाद राम विनय शर्मा को केबिन से बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...