गौरीगंज, जुलाई 21 -- गौरीगंज। सितम्बर 2024 में सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र के कस्बा के पचेहरी वार्डनिवासी निशा पत्नी स्व. रामतीरथ ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 23 सितम्बर 2024 को बाइक से जा रहे पति को लोदी नाला के पास ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह नाले में गिर गए थे। चोट लगने से उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। लेकिन केस दर्ज नहीं किया था। मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...