कोडरमा, अगस्त 6 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि कोडरमा जिले के चंदवारा थाना अन्तर्गत जामूखांडी एनएच-20 मार्ग पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गये। मृतक की पहचान हजारीबाग निवासी झारखंड पुलिस के जवान 45 वर्षीय जयकिशोर राम के रूप में की गई है, जो वर्तमान में पदमा पुलिस लाईन में कार्यरत थे। घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे की आसपास है। जानकारी के अनुसार मृतक जयकिशोर अपनी पत्नी अनिता देवी व परिवार के साथ कार(जेएच02एस-5879) से झुमरी तिलैया स्थित अपने किसी परिचित व्यक्ति के यहां एक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। इसी दौरान जामूखांडी के पास एक अज्ञात ओवर स्पीड टेलर ने ओवरटेक करने के दौरान उनके कार को दाईं ओर से टक्कर मार दी। इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और जयकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सू...