चमोली, जुलाई 30 -- बुधवार को उज्जवलपुर-जसपुर-डुंगरी मोटर मार्ग पर एक स्कूटी के गहरी खाई गिरने से एक शिक्षक की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेसक्यू अभियान चलाया। वह जीआईसी केदारूखाल में विज्ञान सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। कर्णप्रयाग के थानाध्यक्ष राकेश चन्द्र भट्ट से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि उज्जवलपुर-जसपुर-डुंगरी मोटर मार्ग पर आटागाड़ गेदेरे के पास एक स्कूटी खाई में गिर गई है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से स्कूटी सवार को खाई से निकाला। उन्होंने बताया कि स्कूटी सवार 56 वर्षीय महेंद्र सिंह भंडारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। महेंद्र सिंह भंडारी रतूड़ा गांव केदारूखाल के निवासी थे और अपनी शिक्षिका...