पाकुड़, नवम्बर 11 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ पर तोड़ाई गांव के समीप सोमवार देर शाम एक सड़क हादसे में जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत के पुत्र सिट्टू भगत गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिट्टू भगत स्कूटी से अपने घर मोहनपुर जा रहे थे। इसी दौरान तोड़ाई गांव के पास सड़क किनारे नो-एंट्री जोन में खड़ी एक खाली डंफर के पीछे उनकी स्कूटी जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। स्थानीय लोगों ने बताया कि नो-एंट्री के दौरान दर्जनों भारी वाहन तोड़ाई में सड़क किनारे खड़...