देवघर, मई 4 -- देवघर। देवघर-गोड्डा सड़क पर मोहनुपर थाना के चोपा मोड़ के समीप हाई स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में गोड्डा जिला पुलिस 36 वर्षीय नीलमणि पासवान की मौत को लेकर पत्नी नीलम के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मृतक जवान की 34 वर्षीय पत्नी ने बताया कि मूल रुप से रिखिया थाना के महेशमारा, खोरी महुआ निवासी है। लेकिन वर्तमान में कुंडा थाना के ठाढ़ी दुलामपुर में घर बनाकर पति रहते थे। कहा है कि उसके पति नीलमणि पासवान ने 1 सितंबर 2011 को देवघर जिला बल में पुलिस के रूप में योगदान दिया था। वर्तमान में गोड्डा जिला बल में तैनात थे। बताया है कि 1 मई की रात 9:46 बजे पति का फोन आया था, जिसमें बताया था कि वह देवघर लौट रहे हैं। उसके कुछ ही समय बाद अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने सूचित किया कि नीलमणि पासवान की सड़क दुर्घटना ह...