बोकारो, जनवरी 6 -- सेक्टर छह शिव मंदिर के पास एक जनवरी रात सडक दुर्घटना में जख्मी बलराम सिंह (53 वर्ष) की इलाज के दौरान रविवार रात मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार को सेक्टर छह थाने पर जोरदार हंगामा किया। आक्रोशित लोगों में परिजन, मोहल्ला व फुटपाथ दुकानदार शामिल थे, जो मृतक के आश्रित को मुआवजा व आरोपी स्कूटी चालक के तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बताता चलूं कि मृतक ठेका मजदूरी के साथ स्थानीय मार्केट में दुकान चलाकर पत्नी व बच्चों के परवरिश में लगे हुए थे। घटना की रात दुकान बंद कर पैदल घर जा रहे थे, इस क्रम में स्कूटी चालक युवक तेजी व लापरवाही से धक्का मारकर फरार हो गया था। आसपास के दुकानदारों ने मृतक को लहूलुहान स्थिति में उठाकर बीजीएच में भर्ती कराया, पर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिका रांची रेफर कर दिया गया था। इस बीच इलाज...