बांका, अप्रैल 23 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार गांव में गत 19 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए एक मजदूर की ईलाज के अभाव में सोमवार को मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के तसरिया गांव के बहादुर यादव का पुत्र शोभी यादव (55) बताया गया है। इस घटना से मृतक के 4 मासूम बच्चों से उनके जीवन का सहारा छिन गया। 7 वर्ष पूर्व मां को गंवा चुके इन बच्चों के सिर से अब पिता का भी साया उठ गया है। घर में सिर्फ सन्नाटा और बच्चों के बिलखने की आवाज गूंज रही है। जानकारी के अनुसार शोभी यादव 5 दिन पूर्व कोलकाता से लौटकर घर आया था। 19 अप्रैल को किसी कार्य से बाईक द्वारा घर लौटते समय भोरसार गांव के पास गिरकर वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया था। स्थानीय लोगों ने उसे ईलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से अगले दिन उसे गंभी...