नवादा, जून 1 -- नरहट, एक संवाददाता। बीते 18 फरवरी को कुंभ मेला से लौटने के क्रम में मुजफ्फरपुर टॉल टैक्स के समीप हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप जख्मी युवक की मौत हो गई। मृतक राकेश कुमार सिंह थाना क्षेत्र के सहगाजीपुर गांव निवासी महेंद्र सिंह के 41 वर्षीय पुत्र थे। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। तीन माह से पटना के एक निजी अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे बैंक कर्मी राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को अंतिम सांस लिया। सड़क दुर्घटना में उनकी पत्नी रेवी देवी की मौत घटनास्थल पर हो गई थी। बैंककर्मी की मौत की खबर मिलते ही सहगाजीपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। ग्रामीण संतोष कुमार ने बताया कि राकेश 18 फरवरी को कुंभ मेला से परिवार के साथ लौट रहे थे। मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा टोल प्लाजा के पास (रेवा रोड) पर 18 फरवरी की अ...