बांका, जून 3 -- धोरैया (बांका), संवाद सूत्र। गत 24 मई की देर शाम रिफायतपुर के समीप बाइक के धक्के से जख्मी बच्ची राधा कुमारी(11) की मौत इलाज के दौरान पटना में शनिवार की देर रात हो गई। बच्ची का शव गांव पहुंचते ही सोमवार को परिजनों एवं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा लोगों ने मुआवाज की मांग को लेकर धोरैया पंजवार स्टेट हाईवे-84 को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गत 24 मई को रिफायतपुर से भागवत कथा सुनकर रामपुर निवासी सुबाला देवी अपने नाती शुभम कुमार एवं नतनी राधा कुमारी के साथ अपने घर पैदल लौट रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने तीनों को जोरदार धक्का मार दिया। जिसमें सुबाला देवी एवं राधा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि शुभम को हल्की चोट लगी। तत्काल तीनों को धोरैया अस्पताल ले जाया गया। जिसमे सुबाला देवी एवं र...