सीवान, फरवरी 4 -- पचरुखी, एक संवाददाता। थाने के मोहमदपुर मोड पर रविवार को अनियंत्रित बोलोरो से कुचले बाइक चालक के दूसरे साथी किशोर की मौत भी सोमवार की सुबह इलाज के दौरान गोरखपुर में हो गई। जबकि इसी दुर्घटना में बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। बता दें कि रविवार की दोपहर सीवान से छपरा की तरफ तेज गति से जा रही एक बोलोरो चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में बाइक चालक धर्मेंद्र सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि बाइक सवार किशोर मोहित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। उसे सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने जख्मी के बेहतर इलाज के लिए यूपी में गोरखपुर के किसी अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन, सोमवार की सुबह करीब 8 बजे जख्मी किशोर का भी इलाज के दौरान मौत हो गई। ...