पलामू, अक्टूबर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पांकी थाना क्षेत्र के फरठीया गांव निवासी 57 वर्षीय दवा दुकानदार धनवंत प्रजापति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। सूचना पाने के बाद मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। समुचित इलाज के अभाव में रांची से घर लाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। मेदिनीनगर एमआरएमसीएच स्थित टीओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र अक्षय कुमार के फर्द बयान के आलोक में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। फर्द ब्यान के अनुसार मृतक धनवंत प्रजापति गांव में मेडिकल दुकान चलाते थे। वह 26 अक्तूबर की सुबह में अपनी बाइक से दवा लेने मेदिनीनगर आए थे। लौटने के क्रम में साहद मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जा...