सहरसा, जनवरी 13 -- हरसा, नगर संवाददाता। बिहार सड़क सुरक्षा परिषद पटना के पत्र के आलोक में सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम कराया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य थीम है सड़क सुरक्षा अभियान सीख से सुरक्षा टेक्नोलॉजी से परिवर्तन । इसी थीम को ध्यान में रखते हुए सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन का जिला पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी प्रखंड एवं पंचायत में लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया। डीएम द्वारा सभी जिला वासियों से हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाने, परिवहन संबंधित नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा में घायल सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के लिए अनुरोध किया गया। साथ ही लोगों से अपील किया गया कि अगर कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना मे...