बोकारो, मई 26 -- बोकारो। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के संथालडीह मोड़ के पास शनिवार देर रात सड़क हादसे में जख्मी बाइक सवार की इलाज के दौरान रविवार सुबह बीजीएच में मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ग्वालाडीह निवासी 22 वर्षिय साधन गोप के रूप में की गई है। जो शनिवार की रात मोटरसाइकिल से पिंड्राजोरा कीर्तन में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच देर रात उन्हें संथालडीह मोड़ के पास जख्मी हालत में पाया गया। हाईवे पेट्रोलिंग की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए बीजीएच रेफर किया गया। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि जख्मी की मौत हो चुकी है। स्थानीय सेक्टर चार पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...