कौशाम्बी, जून 22 -- सड़क दुर्घटना में घायल पश्चिमशरीरा इलाके के फताहीपुर गांव निवासी गल्ला कारोबारी की रविवार की भोर में मौत हो गई। उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। फताहीपुर निवासी धीरेंद्र कुमार (41) पुत्र राजकमल अनाज की थोक खरीद-फरोख्त का काम करते थे। दो जून की शाम वह किसी रिश्तेदार के यहां धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से प्रयागराज जा रहे थे। सरायअकिल इलाके में बेनीराम कटरा के समीप पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी कारोबारी को परिजनों ने लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां रविवार की भोर उनकी सांसें थम गईं। मौत की मनहूस खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पीड़ित परिजन दहाड़े मारकर रो पड़े। पीड़ितों को ढाढ़स बं...