गोपालगंज, नवम्बर 10 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव में रहने वाला छात्र गोलू कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गोलू अपने घर से बाइक पर सवार होकर अपनी बुआ के घर जमसड़ जा रहा था। इसी दौरान मांझागढ़ थाने कोईनी गांव के पास एनएच 27 पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में छात्र को सिर व पैर में चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर छात्र के परिजन भी अस्पताल पहुंच कर ईलज करवाने में जुट गए। फिलहाल छात्र की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...