पूर्णिया, मई 20 -- रूपौली, एक संवाददाता। सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना देर शाम की है। बच्ची नगर पंचायत रूपौली के डूब्बा टोला निवासी विरंची मंडल की पुत्री सुहानी कुमारी थी। परिजनों ने बताया कि बच्ची अपनी मां और दादी के साथ एक शादी समारोह से वापस अपने घर आ रही थी। सड़क के किनारे से सभी पैदल आ रहे थे। मैनी स्कूल के पास सड़क पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचल दिया। तत्काल ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मां सुमन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची तीन बहन और एक भाई में सबसे छोटी थी। सूचना मिलते ही रूपौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव का पंचनामा तैयार किया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है। आवेदन मिलते ही वि...