बांका, मई 5 -- ंअमरपुर (बांका)। निज संवाददाता अमरपुर के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ पर शोभानपुर गांव के समीप चार पहिया वाहन के धक्के से एक चार वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शोभानपुर गांव के सुभाष कुमार का पुत्र रिषभ राज (4) रविवार को अपने घर से निकल कर सड़क पार कर रहा था कि शंभूगंज की ओर से तेज गति से आ रही चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो गई तथा बच्चे को धक्का मार दिया एवं वहां से भागने में सफल रहा। इस घटना में बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजन वहां पहुंचे तथा बच्चे को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ अमित कुमार शर्मा ने उसका प्राथमिक उपचार किया तथा उसकी स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि घायल बच्चे को भागलपुर से भी पटना रे...