अररिया, सितम्बर 16 -- कटिहार । कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में कई लोग घायल हुए हैं।दो की हालत गंभीर बनी हुई है।सभी घायल का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया है। घटना मंगलवार दिन के करीब 1:00 का बताया जा रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मूसापुर चौक के तेज रफ्तार ट्रक गेड़ाबाड़ी से पूर्णिया की ओर जा रहा था, जबकि ऑटो पूर्णिया से गेड़ाबाड़ी की ओर आ रहा था। मूसापुर चौक के पास ट्रक ने ऑटो और दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में ऑटो पर सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर निजी वाहनों की मदद से कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले...