सीवान, मार्च 17 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के समीप अफराद-महाराजगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार दोपहर दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइक पर चार युवक सवार थे। इनमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मोहन बाजार के भरत प्रसाद के पुत्र परमेश्वर प्रसाद उर्फ लोटन व शिवू कुमार बताया जाता है। जबकि एक अन्य हादसे में बंगरा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के बिजली के पोल से टकराने से दो युवक जख्मी हो गए। जख्मी युवक कि पहचान बंगरा गांव के भृगुनाथ राम के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। वही दुसरे युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा गांव निवासी पवारी साह के पुत्र चूनचून साह के रूप में हुई है। आनन-फानन में आसपास के लोग सभी घायलों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के...