मिर्जापुर, अगस्त 11 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रविवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं सहित एक पुरुष घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया।जहां उन सबका इलाज चल रहा है l क्षेत्र के पुरैनिया गांव निवासी 27 वर्षीय चंदन, 20 वर्षीय सपना एक ही बाइक से सोनभद्र की तरफ से आ रहे थे। तभी बिशनपुरा गांव के पास सामने से आ रही ट्रक के लाइट आंख पर पड़ने से सामने दिखाई नहीं दिया।जिससे सड़क किनारे लड़खड़ा कर गिर गए l दूसरी घटना में दरवान गांव निवासी 44 वर्षीय रानी देवी एवं 28 वर्षीय सविता नदीहार बाजार में ऑटो से दाहिने तरफ उतरते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों महिलाएं घायल हो गई। तीसरी घटना में देहात कोतवाली निवासिनी 40 वर्षीय शांति देवी प्राइवेट ब...