पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड में शुक्रवार की शाम में बाइक की चपेट में आने से पुलिस लाइन में तैनात पुलिस के जवान चाईबासा निवासी 48 वर्षीय ओरिया हेंब्रम की मौत हो गई है। मामले की जानकारी पुलिस जवान के परिजनों को दे दी गई है। मेदिनीनगर एमआरएमसीएच स्थित टीओपी प्रभारी पुष्पा डोडराय ने बताया कि उपस्थित लोगों के अनुसार ड्यूटी समाप्त कर बैरक लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उन्हे तत्काल एमआरएमसीएच में लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित किया। पुलिस जवान की मौत की सूचना पाते ही पुलिस एसोसिएशन उपाध्यक्ष जयप्रकाश पुरी, कृष्ण कुमार, लालू राम, मोहम्मद इसराइल आदि अस्पताल पहुंच गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...