दुमका, फरवरी 21 -- दुमका, प्रतिनिधि। पाकुड़ जिला के हिरणपुर थाना अन्तर्गत एक अज्ञात वाहन के धक्का से घायल 60 वर्षीय वृद्ध की दुमका के पीजेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना बुधवार को देर रात में हुई थी। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। एम्बुलेंस से दुमका के पीजेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही उसकी मौत हो गई। नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया और पहचान के लिए 72 घंटे तक शव को शीतगृह में सुरक्षित रख दिया है। शव की पहचान नहीं होने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। नगर थाना की पुलिस ने हिरणपुर थाना को सूचित कर दिया है और पहचान के लिए फोटो भी भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...