गिरडीह, नवम्बर 28 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के जमुआ चकाई रोड में चतरो स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए कांटीदिघी गांव के बाइक सवार 22 वर्षीय युवक सूरज कुमार राम की इलाज के क्रम में गुरुवार को मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में बताया कि बुधवार देर शाम जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग मे चतरो पेट्रोल पम्प के पास दो बाइकों के आमने-सामने टक्कर हो गई थी। जिसमें एक बाइक में सवार कांटीदिघी गांव के सूरज कुमार राम 22 वर्ष, सुजीत कुमार राम 19 वर्ष एवं दूसरे बाइक में सवार चतरो टोला टिल्हेटोल के छोटी राणा 18 वर्ष एवं इंद्रदेव राणा 19 घायल हो गये थे। जिसमें गम्भीर रूप से घायल कांटीदिघी गांव के सूरज कुमार राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में प्राथमिक उपचार के बाद ब...