छपरा, जून 18 -- शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम, नई-नवेली दुल्हन पर टूटा दुखों का पहाड़ 9 मढ़ौरा के कर्णपुरा सड़क दुर्घटना में मरे सिकेन्द्र की पत्नी को समझाते बूझाते घर व गांव की महिलाएं मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा में सड़क दुर्घटना का दर्दनाक अंत उस समय और भी करुण हो गया जब मंगलवार की रात पीएमसीएच में जिंदगी से जूझ रहे सिकेन्द्र यादव ने दम तोड़ दिया। अमनौर जान के रहने वाले महज 20 वर्षीय सिकेन्द्र की शादी ठीक एक माह पहले 17 मई को फकुली गांव में हुई थी। नियति ने ऐसा खेल खेला कि 17 जून को यानी शादी के एक महीने पूरे होते ही सिकेन्द्र ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बुधवार की सुबह जब सिकेन्द्र का शव पटना से गांव पहुंचा तो हर आंख नम थी। घर में कोहराम मच गया। चीत्कारों से माहौल गूंज उठा। मां-बाप बेसुध थे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था...