हरिद्वार, मई 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार से बुलेट चला रहे युवक की टक्कर से साइकिल सवार की हायर सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी की शिकायत पर रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के अनुसार रमेश कुमार निवासी लोधामंडी, इंडस्ट्रियल एरिया, बीती छह मई की शाम करीब टिबड़ी बाजार में साइकिल पर सामान लेने गए थे। रात में जब वो वापस लौट रहे थे, तभी बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित आर्य समाज मंदिर के पास एक बुलेट सवार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...