गढ़वा, अक्टूबर 29 -- केतार, प्रतिनिधि। मध्य विद्यालय ताली में कार्यरत सहायक अध्यापक 55 वर्षीय भृगुण नारायण सिंह की मौत मंगलवार रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वह काफी दिनों से मधुमेह रोग से पीड़ित थे। परिजनों ने बताया कि वह इलाज के लिए सदर अस्पताल गए थे । इलाज कराकर अपने पुत्र के साथ बाइक से अपने घर ताली आने के क्रम में कांडी बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास नशे में धुत बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। उसमें पिता पुत्र दोनों घायल हो गए थे। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा। सहायक अध्यापक की मौत की सूचना पर उनके गांव में मातम पसरा है।...