गोंडा, अगस्त 13 -- तरबगंज, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र तरबगंज के कम्पोजिट विद्यालय सेझिया में तैनात रही शिक्षामित्र किरन सिंह (45) की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मंगलवार की रात में लखनऊ में मौत हो गई। घटना से परिवार और अधिवक्ता संघ में मातम छा गया। अधिवक्ता की पत्नी की मौत की सूचना मिलने के बाद तरबगंज तहसील में वकील कामकाज से विरत रहे। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व तरबगंज थाना से पकड़ी रोड पर सड़क दुर्घटना में किरण सिंह पत्नी पवन कुमार सिंह एडवोकेट घायल हुई थीं। दुर्घटना में किरण सिंह दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया था। उनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बीते मंगलवार को इलाज के दौरान रक्त चढ़ाते समय अचानक इन्फेक्शन होने की वजह से मौत हो गई। किरण सिंह के तीन बच्चे सचिन सिंह (22), अमन सिंह (19) व उत्कर्ष सिंह (15) हैं। घटना के बाद ...