बगहा, जुलाई 7 -- बेतिया। नरकटियागंज में रविवार की देर शाम 6 बजे सड़क हादसे में घायल हुई शक्षिकिा की इलाज के दौरान जीएमसीएच में सोमवार की दोपहर मौत हो गई ।मृतका सहोदरा थाना क्षेत्र के पिपरा चौक निवासी स्वर्गीय फारूक मियां की पत्नी अनिशा खातून (51) थी । वह बहुरवा प्राथमिक वद्यिालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत थीं। घटना उस समय हुई जब वह अपनी मूक बधिर बेटी को बेतिया के एक स्कूल में राशन देकर बेतिया से घर वापस जा रही थी । उसी दौरान नरकटियागंज में मोटरसाइकिल सवार ने उस टेंपो को टक्कर मार दी । जिसमें महिला शक्षिकिा सवार थी । शक्षिकिा गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से उन्हें नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकत्सिकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर ...