बांका, अक्टूबर 6 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर रेफरल अस्पताल के समीप पिछले गुरुवार को बाइक के धक्के से घायल हुए व्यक्ति की भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार की रात में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के वार्ड नंबर नौ के विजय साह (55) गुरुवार को बाइक से प्रखंड मुख्यालय की ओर जा रहे थे। अचानक बारिश शुरू हो जाने से वह बारिश से बचने के लिए अस्पताल के समीप बने शेड की ओर जाने लगे। इस बीच एक बाइक चालक ने उन्हें धक्का मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। रेफरल अस्पताल में डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल में उनका उपचार शुरू हुआ लेकिन शनिवार की देर रात उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम ...