गिरडीह, मई 10 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि । सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान रांची में मौत को लेकर आक्रोशित लोगों ने कोदम्बरी चौंक मृतक के अर्थी रखकर करीब एक घंटे तक जाम कर मुआवजे मांग शनिवार को किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनवार में गुरुवार को परिवर्तन बस से खलासी को छत से लोगेज गिराने के दौरान बस के ही सवारी चाय पीने उतरे व्यक्ति के माथे पर लोगेज गिर गया था। जिससे घायल व्यक्ति उसी समय बेहोश हो गया था। तथा इलाज के लिए रांची ले जाया गया। जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति हीरोडीह थाना क्षेत्र के कोदम्बरी के निवासी 55 वर्षीय दामोदर वर्मा है। जो कोलकाता में मजदूरी का काम करता था। बीमार पिता को देखने कोलकाता से परिवर्तन नामक बस से गुरुवार अपने घर आ रहा था। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने फोन के माध्यम से ...