बिजनौर, नवम्बर 13 -- चांदपुर। क्षेत्र के गांव स्याऊ निवासी छत्रपाल चौहान की नौ दिन पूर्व बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई थी। नौ दिन बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। छत्रपाल चौहान की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया। क्षेत्र के गांव स्याऊ निवासी छत्रपाल चौहान (उम्र 58) पुत्र स्व: जागन सिंह की चार नवंबर को अपनी बाइक से कार्तिक गंगा स्नान घाट विदुर कुटी पर परिवार गंगा स्नान गए थे उन्हे गैस चूल्हा देकर देर शाम को ही वापस अपनी बाइक से घर वापस आ रहे थे। जब छत्रपाल चौहान सिकन्दरी के समीप पहुचें तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। छत्रपाल चौहान गभीर रूप से घायल हो गए थे। चिकित्सकों ने उन्हे एम्स ऋषिकेश भेज दिया था। जहां चिकित्सकों ने उन्हें लाइलाज कर दिया था। गुरूवार को छत्रपाल की मौत हो गए। छत्रपाल चौहान की मौत से परिजनों मे...