धनबाद, मई 13 -- बाघमारा। नावागढ़ मोड़ के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अनिल महतो (45) की मौत सोमवार को इलाज के दौरान असर्फी अस्पताल धनबाद में हो गई। इधर उसकी असामयिक मौत से पत्नी छेत्री देवी, पिता जदु महतो सहित बच्चियों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रविवार को नावागढ़ मोड़ से पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक बाईक की चपेट में आकर अनिल गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट आने की बात कही जा रही थी। घायल को परिजन व आसपास के लोगों ने आनन फानन में फुलारीटांड़ के एक निजी क्लिनिक में ले गए, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये धनबाद के असर्फी अस्पताल ले गए। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। धनबाद में पोस्टमार्टम होने के बाद शव को लेकर परिजन स्...