पाकुड़, मई 22 -- पाकुड़िया, एसं। पाकुड़िया-दुमका पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर मोंगलाबांध गांव में बुधवार देर शाम सड़क होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति की पहचान मोगनाबांध गांव निवासी पूरण वर्मा 46 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार पूरण वर्मा का पाकुड़िया बाजार में ज्वेलरी का दुकान है। देर शाम बिजली की तेज गर्जना एवं बारिश के दौरान मोंगलाबांध से पाकुड़िया बाजार मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था। तभी मोंगलाबांध गांव में ही पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर सड़क सुरक्षा को लेकर रखे गए प्लास्टिक निर्मित बैरियर से पूरण वर्मा का मोटरसाइकिल ठोकर खा गया। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी परिजनों को दिया। सूचना मिलती ही...