बांका, अगस्त 13 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर गांव के गमी साह (65) सोमवार को घर का सामान खरीदने पैदल ही अमरपुर बाजार आ रहे थे। आनंदीपुर नवटोलिया के समीप रामचंद्रपुर गांव के बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उन्हें धक्का मार दिया तथा खुद भी बाइक से गिर गया जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। रेफरल अस्पताल से दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया जहां वृद्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सोनी देवी अपने पति के शव से लिपट कर दहाड़ें मार कर रो रहीं थीं। ग्रामीणों ने बताया कि वह उम्र के इस पड़ाव में भी पूरे परिवार एवं ग...