बहराइच, नवम्बर 4 -- बहराइच, संवाददाता। सड़क दुर्घटना में चार दिन पूर्व बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। सोमवार रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रामगांव थाने के भकला के मजरे नयापुरवा निवासी गुल्ले (70) पुत्र भगवान शनिवार शाम पैदल चावल लेकर आ रहे थे। टेपरा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया था। घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया था। चिकित्सकों ने घायल को बचाने की पूरी कोशिश की। सोमवार रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...