चंदौली, मई 27 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी सड़क दुर्घटना में घायल 34 वर्षीया विवाहिता सुशीला उर्फ गीता की रविवार की रात वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। पुलिस विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा कर अगली कार्रवाई में जुटी है। चंदौली के भुजना निवासी रामजी की पुत्री सुशीला की शादी सिकंदरपुर गांव निवासी सदा साहनी के पुत्र अरविंद साहनी से वर्ष 2006 में हुई थी। कुछ दिन पूर्व सैदूपुर से पत्नी का इलाज करा कर लौट रहे अरविंद की बाइक से पचवनिया गांव के पास सुशीला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरो...